खबर के अनुसार भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे मगध क्षेत्र के औरंगाबाद से मिथिला के जयनगर तक बनेगा। इस सड़क को बनने से कई जिलों के लोगों को आने जानें में किसी तरह की परेशानी या जाम का सामना करना नहीं पड़ेगा।
बता दें की बिहार का ये पहला एक्सप्रेस-वे पटना सहित राज्य के 6 जिलों से होकर गुजरेगा। यह सड़क औरंगाबाद से नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर तक जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं और जमीन अधिग्रहण किया जा रहा हैं।
271 किमी लंबी सड़क को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की भू-अर्जन समिति ने मंजूरी दे दी है।इस सड़क से पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट से सीधा संपर्क हो जाएगा। साथ ही इसका संपर्क जीटी रोड से भी हो जाएगा।
0 comments:
Post a Comment