10 चरणों में होंगे बिहार पंचायत चुनाव, दिशा निर्देश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में एक बार फिर पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गया हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार आयोग EVM का मूवमेंट प्लान तैयार कर दिया हैं। साथ ही साथ 10 चरणों में चुनाव कराने को लेकर सभी जिले के अधिकारियों को इस सन्दर्भ में सूचना भी भेज दी गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सरकार की ओर से सितंबर-अक्टूबर में चुनाव कराने को हरी झंडी दी जा सकती है। जैसे ही हरी झंडी मिलेगी उसके बाद राज्य चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम जारी करेगा और चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बता दें की कोरोना महामारी के कारण बिहार में पंचायत चुनाव को टाल दिया गया था। लेकिन यहां कोरोना महामारी का प्रभाव कम होता जा रहा हैं। इसी को देखते हुए आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को इसकी तैयारी करने को कहा हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराये जाएंगे। उसी के अनुसार राज्य के जिलों को ग्राम पंचायतों में स्थित बूथों के अनुसार इवीएम आवंटित किया जायेगा। आपको बता दें की आयोग दूसरे राज्यों से  इवीएम मंगा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment