आज भागलपुर समेत 11 जिलों में आंधी-तूफान की आशंका

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। पटना स्थित मौसम विभाग केंद्र ने जानकारी देते हुए कहा हैं की बिहार के भागलपुर समेत 11 जिलों में बारिश के साथ साथ आंधी-तूफ़ान की भी आशंका दिखाई दे रही हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहनी चाहिए। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो चक्रवाती हवा के साथ ही टर्फ लाइन बिहार के ऊपरी हिस्से से गुजर रही है। जिसके कारण बिहार के भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा, अररिया, मधेपुरा, पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण में भारी बारिश के साथ आंधी भी आ सकती हैं।

आपको बता दें की इन इलाकों में वज्रपात होने की भी सम्भावना हैं। इसलिए विभाग ने लोगों से घर में रहने की अपील की हैं। साथ ही साथ पेड़ के पास ना रहने की सलाह दी गई हैं। क्यों की वज्रपात से लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। 

वहीं बिहार के पटना, गया, बेगूसराय, वैशाली सहित अन्य जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं। हालांकि इन जिलों में रुक-रुक कर कई बार गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। बारिश के समय लोगों से घर में रहने की भी अपील की गई हैं।

0 comments:

Post a Comment