इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की गया एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार किया जा सकता हैं। वर्तमान में रनवे की लंबाई साढ़े सात हजार फुट है। इसे बढा कर नौ हजार फुट करने की योजना है। सरकार से पहल कर जल्द इसपर निर्णय लिया जा सकता हैं।
खबर के अनुसार गया में कार्गो टर्मिनल निर्माण की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होने की संभावना है। इसके लिए रनवे का विस्तार किया जायेगा। भूमि अधिग्रहण के बाद 500 मीटर रनवे की लंबाई व 15 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इससे एयरबस व जंबो जेट विमानों की सुविधा भी शुरू हो सकेगी।
विमानपत्तन के निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि भूमि अधिग्रहण नहीं होने से हवाई अड्डा का विस्तार नहीं हो पा रहा है। लेकिन जैसे ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद गया एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment