पटना, नालंदा, भागलपुर, बांका सहित 19 जिलों में तेज हवा, गरज, वज्रपात

न्यूज डेस्क: पटना मौसम विज्ञान केंद्र से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज पटना, गया, नालंदा, भागलपुर, बांका सहित 19 जिलों में तेज हवा, गरज, वज्रपात के साथ 20 एमएम तक बारिश हो सकती हैं तो वहीं कुछ इलाकों में वज्रपात भी हो सकते हैं।

मौसम विभाग ने इन जिलों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा हैं। साथ ही साथ चेतावनी भी जारी की हैं। इन जिलों में रहने वाले लोग बारिश के दौरान सावधान रहें। इन जिलों में तेज हवाएं चलने के भी आसार नजर आ रहे हैं।

वहीं बिहार के गोपालगंज, पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली जिलों में भी 20 से 60 एमएम तक बारिश हो सकती हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए एक जुलाई से 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बता दें की बिहार में मॉनसून का चक्र बना हुआ हैं। जिसके कारण राज्य के इन जिलों में बारिश होने की सम्भावना दिखाई दे रही हैं। वहीं बिहार के अन्य जिलों में मौसम की स्थिति सामान्य रहने वाली हैं। लोग बारिश और वज्रपात के दौरान घर में रहें।

0 comments:

Post a Comment