Bihar OBC List 2021: जानिए OBC-1 में कौन-कौन सी जातियां आती हैं

PATNA न्यूज डेस्क: ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार में OBC और EBC को ही OBC 1 और OBC 2 कहा जाता है। लेकिन बहुत कम लोगों को ये जानकारी हैं की OBC-1 में कौन-कौन सी जातियां आती हैं। किस जाती को किस श्रेणी में रखा गया हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से।

बिहार में OBC-1 के अंतर्गत आने वाली जातियां।

1. विलोपित

2 .कागजी

3 .कुशवाहा (कोईरी)

4. कोस्ता

5 .गद्दी

6 .घटवार

7 .चनउ

8 .जदुपतिया

9 ,जोगी (जुगी)

10 .नालबंद (मुस्लिम)

11 .परथा

12 .भाट/भट/ब्रह्मभट्ट/राजभट (हिन्दू)

13 .यादव-(ग्वाला, अहीर, गोरा, घासी, मेहर, सदगोप, लक्ष्मी नारायण गोला)

14 .रौतिया

15 .शिवहरी

16  .सोनार

17 .सूत्रधार

18 .सुकियार

19 .ईसाई धर्मावलंबी (हरिजन)

20 .ईसाई धर्मावलंबी (अन्य पिछडी जाति)

21 .कुर्मी

22 .बनिया, सूढी, मोदक/मायरा, रोनियार, पनसारी, मोदी, कसेरा, केशरवानी, ठठेरा, कलवार (कलाल/एराकी), (वियाहुत कलवार), कमलापुरी वैश्यल, माहुरीवैश्यर, बंगी वैश्य(बंगाली बनिया), बर्नवाल, अग्रहरि वैश्य, वैश्य पोद्दार, कसौधन, गंधबनिक, बाथम वैश्य, गोलदार(पूर्वी / पश्चिम चंपारण), कमलापुरी वायल

23 .जट (हिन्दू) (सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और अररिया जिलों के लिए)

24 .मडरिया (मुस्लिम) (मात्र भागलपुर जिला के सन्हौाला प्रखंड एवं बांका जिला के धोरैया प्रखण्डr के लिए)

25 .दोनवार (केवल मधुबनी और सुपौल जिलों के लिए)

26 .सुरजापुरी मुस्लिम (शेख, सैयद, मल्लिक, मोगल, पठान को छोडकर) (केवल पूर्णियां, कटिहार, किशनगंज एवं अररिया जिलों के लिए)

27 .मलिक (मुस्लिम)

28 .राजवंशी(रिसिया एवं पोलिया

29 .छीपी

30 .गोस्वामी, सन्यासी, अतिथ /अथित, गोसाई, जति/यती

31 .ईटफरोश/ईटाफरोश /गदहेडी

32 .सैंथवार

33 .किन्नर/कोथी/हिजड़ा/ट्रांसजेन्डर

आपको बता दें की यह जानकारी एक सम्बंधित वेबसाइट से ली गई हैं। उसी अनुसार OBC-1 में इन जातियों को जगह दी गई हैं। वहीं कुछ जातियों को OBC-2 में जगह दी गई हैं। इन्हे सरकार की योजनाओं और नौकरियों में लाभ मिलता हैं। अधिक जानकारी आप बिहार सरकार की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment