अब मोबाइल में डाउनलोड करें जमीन का नया रसीद, जानें पूरा प्रोसेस

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। बिहारवासी अब अपने मोबाइल फोन में भी जमीन का नया रसीद ऑनलाइन के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। जमीन के रसीद के लिए उन्हें किसी तरह के भाग दौड़ करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

अब मोबाइल में डाउनलोड करें जमीन का नया रसीद, जानें पूरा प्रोसेस। 

स्टेप-1 .आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल को ओपन करें।

स्टेप-2 .फिर बिहार भूमि को सर्च कर Online Lagan विकल्प को सेलेक्ट करें। 

स्टेप-3 .इसके बाद आप ऑनलाइन भुगतान करें विकल्प को चुनें। 

स्टेप-4 .इसके बाद आप लगान विवरण भरकर खोजें। 

स्टेप-5 .अब आप रैयत का नाम देखें। 

स्टेप-6 .इसके बाद पेमेंट मोड एवं बैंक सेलेक्ट करें। 

स्टेप-7 .पेमेंट सफल होने के बाद ऑनलाइन के द्वारा नया रसीद निकालें। आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।  आपको बता दें की नया रसीद तभी निकलेगा जब आप जमीन का लगन जमा करेंगे। आप ऑनलाइन पेमेंट करके इसे निकाल सकते हैं। 

आधिकारिक वेबसाइट लिंक : http://www.bhulagan.bihar.gov.in/

0 comments:

Post a Comment