राजस्थान में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग

न्यूज डेस्क: राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार ने देर रात अनलॉक 3.0 का गाइडलाइन जारी किया है। इस गाइडलाईन को राजस्थान में लागू किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किये हैं।

खबर के अनुसार राजस्थान सरकार ने अभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग को बंद रखने का फैसला लिया हैं। कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए राजस्थान में फिलहाल स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखा जायेगा।

बता दें की ऐसा माना जा रहा था की सरकार राज्य में स्कूल और कोचिंग खोलने पर निर्णय ले सकती हैं। लेकिन डेल्टा प्लस के वैरिएंट आने से स्कूल और कोचिंग खोलने पर निर्णय नहीं लिया जा सका है। इसलिए छात्रों को अभी ऑनलाइन के द्वारा ही पढ़ाई करनी होगी।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के बीकानेर में डेल्टा प्लस मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया तथा विभाग इसको लेकर अलर्ट हैं। अगर कोरोना की स्थिति यहां कंट्रोल रहती हैं तो सरकार अगले महीने में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग खोलने का फैसला ले सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment