खबर के अनुसार महज 4 घंटे की बारिश में ही पटना शहर पानी-पानी हो गया हैं। पटना के कंकड़बाग, आशोकनगर, शास्त्रीनगर, राजवंशी नगर, बेउर के आसपास के इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया हैं। गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, बाजार समिति, वाचुस्पति नगर के आसपास की गलियों में पानी भर गया है।
वहीं चिरैयाटांड पुल, करबगिहया, मीठापुर बस पड़ाव के आसपास पानी जमा हो गया हैं। जिससे लोगों को इन मुहल्लों से निकलना मुश्किल हो रहा हैं। साथ ही साथ लोग कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। पाटलिपुत्र कॉलनी की सड़कों पर भी पानी भर गया हैं।
बता दें की बारिश के पानी से बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद में भी पानी-पानी नजर आ रहा हैं। बारिश के कारण पटना शहर की सड़कों और गलियों में पैदल चलना परेशानी भरा नजर आ रहा हैं। इससे लोग काफी परेशान हैं।
0 comments:
Post a Comment