बिहार में जल्द होगा पंचायत चुनाव, बूथों का सत्यापन शुरू

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना महामारी के कारण पंचायत चुनाव में देरी हो रही हैं। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की बिहार में बहुत जल्द पंचायत चुनाव कराये जा सकते हैं। इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने में पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी किया जा सकता हैं तो वहीं अक्टूबर महीने तक पंचायत चुनाव संपन्न किया जा सकता हैं। इसको लेकर आयोग ने सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।

बता दें की आयोग ने जिलाधिकारियों को नवगठित नगर निकायों के बाद विलीन हुए ग्राम पंचायतों की सूची तैयार करने का निर्देेश दिया हैं। साथ ही साथ राज्य चुनाव आयोग ने दूसरे राज्यों से इवीएम मशीन मंगाने का भी निर्देश दिया हैं।

खबर के अनुसार आयोग ने 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर बूथों के भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया हैं। जैसे ही बूथों का सत्यापन किया जायेगा। इसके बाद पंचायत चुनाव का ऐलान होगा।

0 comments:

Post a Comment