ताजा रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में पटना शहर अब पटना-गया रोड की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इन इलाकों में लोग घर बनाने के लिए जमीन खरीद रहें हैं। यहां शहरीकरण में काफी तेज गति के साथ इजाफा देखने को मिल रहा हैं।
बता दें की इस इलाके में आइएसबीटी जैसे बड़े बस स्टैंड बनने और बेहतर सड़क बनने के कारण रियल एस्टेट तेजी से बढ़ा है। जानकारों की मानें तो पटना का ये इलाका आने वाले दिनों में पटना का नया शहरी इलाका होगा। यहां जमीन का दाम भी तेजी के साथ बढ़ रहा हैं।
जमीन का रेट: गया रोड इलाके का रेट धनरुआ में 1.62- 1.20 लाख, रूपसपुर में 1.21 - 96 हजार, मोस्तफ़ापुर में 405090- 32 हजार प्रति डिसमिल हैं। वहीं कुछ इलाकों में जमीन 8 से 10, 15 लाख तक भी पहुंच गया हैं। आने वाले दिनों में और तेजी के साथ बढ़ने की उम्मीद हैं।
0 comments:
Post a Comment