10 चरणों में बिहार पंचायत चुनाव की तैयारी, लिस्ट हुआ जारी

न्यूज डेस्क: बिहार के सभी जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की बिहार के गया जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराये जाएंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार गया के जिलाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को इस सन्दर्भ में प्रस्ताव भेज दिया हैं। जिला अधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर दस चरणों में चुनाव कराने का खाका भी तैयार कर लिया गया है।

बता दें की जैसे ही राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जायेगा। इसके बाद इस सार्वजनिक किया जाएगा। गया जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ हैं। जिला प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्वक निबटाने के लिए लंबे समय का खाका तैयार कर लिया हैं।

10 चरणों में बिहार पंचायत चुनाव की तैयारी, लिस्ट हुआ जारी

गया जिले के 10 चरण।

प्रथम चरण : बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड।

दूसरा चरण : टिकारी और गुरारू प्रखंड।

तीसरा चरण : मोहड़ा, अतरी और नीमचक बथानी।

चौथा चरण : कोच और गुरुआ प्रखंड। 

पंचमा चरण : फतेहपुर एव वजीरगंज। 

छठा चरण : बांकेबजार, शेरघाटी, आमस।

सतमा चरण : बोधगया, टनकुप्पा और डोभी।

आठवा चरण : इमामगंज, डुमरिया।

नौवां चरण : मानपुर परैया एवं नगर। 

दशवा चरण : बाराचट्टी एवं मोहनपुर प्रखंड।

0 comments:

Post a Comment