ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त दीपक प्रसाद ने राज्य के सभी जिलों के डीएम को कहा कि बिहार में 10 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। इसी के आधार पर पंचायत चुनाव की तैयारी को जल्द से जल्द शुरू किये जाये।
उन्होंने सभी जिले के जिलाधिकारियों को अपने जिले में ईवीएम रखने की व्यवस्था दुरुस्त करने और स्थानों का भौतिक सत्यापन करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों के लिए कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किये हैं।
बता दें की राज्य चुनाव आयोग ने सभी डीएम को कहा है की अक्टूबर-नवंबर तक अपनी तैयारी पूरी करें। बता दें की जैसे ही पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हो जाएगी। इसके बाद पंचायत चुनाव कराने का एलान किया जायेगा और बिहार में पंचायत चुनाव संपन्न होंगे।
0 comments:
Post a Comment