बिहार के सभी 38 जिलों में खुलेंगे 76 ड्राइविंग स्कूल

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सभी 38 जिलों में 76 ड्राइविंग स्कूल खोले जानें की तैयारी चल रही हैं। इसको लेकर परिवहन विभाग के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नौसिखिया वाहन चालकों को पहले से ही कुशल प्रशिक्षण देने के लिए बिहार परिवहन विभाग बड़े स्तर पर तैयारी कर रही हैं। बहुत जल्द राज्य के सभी जिलों में ड्राइविंग स्कूल खोला जायेगा।

बता दें की पटना के फुलवारीशरीफ में राज्य पथ परिवहन निगम के नवनिर्मित कैंपस में भी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बन रहा है। वहीं परिवहन विभाग बिहार के जहानाबाद कटिहार रोहतास और कैमूर में भी ड्राइविंग स्कूल खोल रहा हैं। यहां सिविल वर्क भी चल रहा है। 

बिहार के अगर आप भी ड्राइविंग स्कूल खोलना चाहते हैं तो खोल सकते हैं। क्यों की  मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए सरकार के द्वारा 50 फीसदी का अनुदान दिया जायेगा। इसके निर्माण के लिए कम से कम 2 एकड़ भूमि होनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment