सरकारी आदेश के मुताबिक बिहार में बालू खनन को लेकर 1 अक्टूबर से नई व्यवस्था लागू की जाएगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी चल रही हैं। इस नई व्यवस्था के सन्दर्भ में बहुत जल्द दिशा निर्देश भी जारी किया जा सकता हैं।
बता दें की कुछ जिलों के बालू घाटों की नये सिरे से बंदोबस्ती की जायेगी। साथ ही साथ सरकार की तरफ से राजस्व की नयी दर भी निर्धारित की जाएगी। बिहार कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस नई व्यवस्था को पूरे राज्य में लागू किया जा सकता हैं।
आपको बता दें की राज्य में बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग तैयारी कर रहा हैं। बिहार में पहले से बंदोबस्त किये गये करीब 300 नदी घाटों के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने का इंतजार है। इसके बाद नई व्यवस्था लागू होगी।
0 comments:
Post a Comment