समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, नवादा और जमुई में भारी बारिश

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ कुछ जिलों में वज्रपात होने की भी सम्भावना जताई हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के सारण, वैशाली, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, नवादा और जमुई में भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में रहने वाले लोगों को मौसम विभाग ने सावधान रहने की सलाह दिया हैं।

आपको बता दें की इन जिलों में मॉनसून का चक्र बना हुआ हैं। जिससे यहां भारी बारिश हो सकती हैं। इतना ही नहीं इन जिलों में बारिश के साथ भारी वज्रपात की भी संभावना है। इसलिए बारिश के दौरान घर में रहना ज्यादा बेहतर साबित होगा।

बारिश के दौरान लोगों को सावधान रहने तथा मौसम विभाग और आपदा विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की हैं। साथ ही साथ बारिश के दौरान खुले स्थानों या पेड़ की नीचे बिल्कुल नहीं रहने की सलाह दी गई हैं। क्यों की वज्रपात से नुकसान हो सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment