खबर के अनुसार बिहार के इन पांच सड़कों पर हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए सरकार गाडिय़ों की स्पीड की निगरानी कराएगी। साथ ही साथ इन सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और ब्लैक स्पाट के आसपास पुलिस चेक पोस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी।
ये हैं बिहार के पांच सबसे खतरनाक सड़क, रोज होती है दुर्घटना
1 .सर्वे के अनुसार एनएच-2 में वाराणसी-औरंगाबाद खंड सबसे खतरनाक पाया गया है।
2 .एनएच-28 छपरा-बेतिया-लौरिया-बगहा को भी खतरनाक की लिस्ट में रखा गया हैं।
3 .एनएच-57 मुजफ्फरपुर-दरभंगा-फारबिसगंज व पूर्णिया खतरनाक पाया गया हैं।
4 .इस लिस्ट में एनएच-30 पटना-बख्तियारपुर को भी शामिल किया गया हैं।
5 .एनएच-31 बरौनी-मुजफ्फरपुर-पिपराकोठी के बीच सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार से गुजरने वाले इस सड़क पर 94 ब्लैक स्पाट चिह्नित किए गए हैं। इन ब्लैक स्पाट पर सबसे ज्यादा दुर्घटना होती हैं। सरकार इस ब्लैक स्पाट पर निगरानी रखेगी और हो रही दुर्घटना को कम करेगी।
0 comments:
Post a Comment