इजराइल और ईरान में कौन कितना ताकतवर, जानें?
1 .ईरान का डिफेंस बजट 9.95 बिलियन डॉलर का है। जबकि इजरायल का डिफेंस बजट 24.4 बिलियन डॉलर का हैं।
2 .ईरान की सेना के पास कुल 551 एयरक्राफ्ट मौजूद हैं। जबकि वहीं इजरायल की सेना के पास 612 एयरक्राफ्ट मौजूद हैं।
3 .ईरान के पास कुल 186 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं। जबकि इजरायल के पास फाइटर एयरक्राफ्ट की कुल संख्या 241 हैं।
4 .ईरान के पास बख्तरबंद वाहनों की कुल संख्या 65,765 हैं। वहीं इजरायल के पास कुल 43,407 बख्तरबंद वाहन हैं।
5 .इजराइली आर्मी में 169,500 एक्टिव सैनिक हैं, जबकि 465,000 रिज़र्व यूनिट हैं। वहीं, ईरान की सेना में 580,000 लाख सैनिक हैं, जबकि 2 लाख रिजर्व यूनिट हैं।
6 .इजराइली आर्मी के पास 48 लड़ाकू हेलीकॉप्टर और 2,200 टैंक हैं। वहीं इजराइल के पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली F-35 फाइटर जेट भी मौजूद हैं।
7 .इजराइली आर्मी के पास कम से कम 7 युद्धपोत और कम से कम छह पनडुब्बियां भी मौजूद हैं। साथ ही दुनिया के आधुनिक एयर डिफेन्स सिस्टम मौजूद हैं।
0 comments:
Post a Comment