इजराइल और ईरान में कौन कितना ताकतवर, जानें

न्यूज डेस्क: इजराइल और हमास के बीच जैसे-जैसे युद्ध का दायरा बढ़ता जा रहा हैं। वैसे-वैसे इजराइल और ईरान के बीच युद्ध होने के आसार नजर आ रहे हैं। ईरान बार-बार इजराइल को युद्ध की धमकी दे रहा हैं। ऐसे में जानने की कोशिश करेंगे की इजराइल और ईरान में कौन कितना ताकतवर हैं।

इजराइल और ईरान में कौन कितना ताकतवर, जानें?

1 .ईरान का डिफेंस बजट 9.95 बिलियन डॉलर का है। जबकि इजरायल का डिफेंस बजट 24.4 बिलियन डॉलर का हैं। 

2 .ईरान की सेना के पास कुल 551 एयरक्राफ्ट मौजूद हैं। जबकि वहीं इजरायल की सेना के पास 612 एयरक्राफ्ट मौजूद हैं। 

3 .ईरान के पास कुल 186 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं। जबकि इजरायल के पास फाइटर एयरक्राफ्ट की कुल संख्या 241 हैं। 

4 .ईरान के पास बख्तरबंद वाहनों की कुल संख्या 65,765 हैं। वहीं इजरायल के पास कुल 43,407 बख्तरबंद वाहन हैं।

5 .इजराइली आर्मी में 169,500 एक्टिव सैनिक हैं, जबकि 465,000 रिज़र्व यूनिट हैं। वहीं, ईरान की सेना में 580,000 लाख सैनिक हैं, जबकि 2 लाख रिजर्व यूनिट हैं। 

6 .इजराइली आर्मी के पास 48 लड़ाकू हेलीकॉप्टर और 2,200 टैंक हैं। वहीं इजराइल के पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली F-35 फाइटर जेट भी मौजूद हैं। 

7 .इजराइली आर्मी के पास कम से कम 7 युद्धपोत और कम से कम छह पनडुब्बियां भी मौजूद हैं। साथ ही दुनिया के आधुनिक एयर डिफेन्स सिस्टम मौजूद हैं।

0 comments:

Post a Comment