बिहार के बेगूसराय में लगेगा जॉब कैंप, मिलेगी नौकरी

न्यूज डेस्क: बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 8 जून को बिहार के बेगूसराय में जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा। इस जॉब कैंप में युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार यह जॉब कैंप पनहांस चौक के समीप आईटीआई कैंपस स्थित संयुक्त श्रम भवन में आयोजित किया जायेगा। जो युवा नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं वो अपने दस्तावेजों के साथ 8 जून को सुबह 10 से शाम के 4 बजे तक इस जॉब कैंप में उपस्थित हो सकते हैं। 

बता दें की इस जॉब कैंप के माध्यम से 200 पदों पर इंटर और उससे अधिक पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। युवक के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 29 वर्ष और युवती के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष है। 

जिला नियोजन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 8 जून को लगने वाले जॉब कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड भाग ले रही है। ये युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी प्रदान करेगी। युवा एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment