अहमदाबाद : 6.1% ग्रामीण, 3.1% शहरी छात्र तंबाकू के आदी

अहमदाबाद : गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में कई छात्र 8वीं, 10वीं क्लास से ही तंबाकू का सेवन करने लगते हैं। जिसमे 6.1% ग्रामीण, 3.1% शहरी इलाकों से तालुक रखने वाले हैं।

ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2019 के अनुसार गुजरात में कक्षा 8 से 10 तक पढ़ने वाले 5.4% छात्र तंबाकू के आदी हैं। जिसमे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्रों की संख्या शहरी इलाकों के छात्रों से ज्यादा हैं। ये राज्य के लिए एक चिंता की बात हैं। 

बता दें की गुजरात के 6.1% ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने छात्र और 3.3% शहरी क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र तंबाकू खाते हैं। वहीं 5.9% ग्रामीण और 2.0% शहरी छात्र धूम्रपान करते हैं। वहीं गांव के 4% छात्र सिगरेट पीते हैं और 3.9% बीडीएस हैं। जबकि शहर में इसका अनुपात 1.5% और 1.3% है। 

रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में छात्र के साथ साथ छात्राएं भी तंबाकू की आदि हैं। यहां 6.3 प्रतिशत छात्र और 4.2 प्रतिशत छात्राएं तंबाकू के आदी हैं। वहीं, क्लास 8वीं, 10वीं में 4.1% छात्राएं धूम्रपान करती हैं, जबकि 5.7% छात्र धूम्रपान करते हैं।  राज्य में 1.6% छात्र और 2.3% छात्राएं गुटखा आदि खाते हैं।

0 comments:

Post a Comment