इन 2 देशों के पास है सबसे ज्यादा एटम बम, जानिए

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हथियारों पर नजर रखने वाली संस्था स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार दुनिया भर में परमाणु हथियारों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही हैं। दुनिया में अमेरिका और रूस दो ऐसे देश हैं, जिसके पास सबसे ज्यादा एटम बम की ताकत हैं। 

इन 2 देशों के पास है सबसे ज्यादा एटम बम, जानिए?

एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कुल 13,865 परमाणु बम मौजूद हैं। जिसमे अकेले 5,500 से अधिक परमाणु हथियार रूस के पास हैं। जबकि अमेरिका के पास भी 5,044 परमाणु हथियारों का जखीरा मौजूद हैं जो पूरी धरती को पचासों बार बर्बाद कर सकती है।

रूस और अमेरिका की परमाणु ताकत?

परमाणु हथियार को लेकर जाने के लिए रूस के पास आरएस-28 सरमत नामक शक्तिशाली मिसाइल मौजूद हैं जो एक साथ 15 न्यूक्लियर वॉरहेड लेकर जा सकती है। इसकी रेंज 18000 किलोमीटर है और ये धरती के किसी भी कोने में हमला कर सकती हैं। 

वहीं, अमेरिका के पास परमाणु हथियार को ले जाने के लिए कई मिसाइल और बॉम्बर मौजूद हैं। लेकिन मिनटमैन III जमीन के अंदर बने साइलो से लॉन्च होकर धरती के किसी भी कोने में हमला कर सकती हैं। इसके अलावे ट्राइडेंट डी5 मिसाइल सबमरीन से लॉन्च कर कही भी परमाणु हमला कर सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment