अहमदाबाद में इस रूट पर अगस्त से चलेगी मेट्रो

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में जीएनएलयू से पीडीपीयू से गिफ्ट सिटी तक 5 किलोमीटर के रूट पर जल्द ही मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा। 

खबर के अनुसार जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक 5 किमी मेट्रो ट्रायल रन किया जा रहा हैं। इस रूट पर कुछ जरुरी सुधार के बाद मंजूरी मिलने पर अगस्त से मेट्रो का परिचालन शुरू किया जायेगा। इसको लेकर तेजी के साथ तैयारी की जा रही हैं।

बता दें की तपोवन सर्कल, पीडीपीयू और गिफ्ट सिटी तक मेट्रो का ट्रायल चल रहा है। हालांकि मोटेरा से महात्मा मंदिर तक 28 किलोमीटर के रूट पर मेट्रो का फेज-2 निर्माणाधीन है। उम्मीद हैं की साल के अंत तक या 2025 की शुरुआत तक यहां मेट्रो चालू हो जाएगी।

वहीं, मोटेरा से महात्मा मंदिर तक के रूट पर कुल 22 स्टेशन तैयार किये जा रहे हैं। मोटेरा से सेक्टर-1 तक 16 किमी में 13 स्टेशन हैं। अगस्त महीने से जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। इससे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी।

0 comments:

Post a Comment