वीर्य को जल्दी गिरने से रोक देगी ये बीज, करें सेवन?
इमली का बीज : आयुर्वेद के अनुसार इमली के बीज में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो यौन कमजोरी, लो स्पर्म काउंट जैसी यौन समस्याओं को दूर करते हैं। साथ ही साथ वीर्य के जल्दी गिरने की समस्या को रोक देते है और संभोग करने की ताकत को बढ़ाते हैं।
वहीं, इमली का बीज वीर्य को ताकतवर बनाकर शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा दिलाता है। इसके अलावे लो-स्पर्म काउंट की समस्या में भी इमली के चूर्ण का सेवन फायदेमंद माना जाता हैं। साथ ही पुरुषों में इनफर्टिलिटी से बचाए में भी इमली का बीज सहायक होता हैं।
ऐसे करें इसका सेवन : आप इमली के बीजों को रात भर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह बीज को अलग कर लें। इसके बाद बीजों को धूप में सूखा लें और फिर इनका चूर्ण बना लें। अब सुबह और रात को एक चम्मच चूर्ण एक गिलास गुनगुने दूध के साथ सेवन करें।
0 comments:
Post a Comment