इस देश का एयर डिफेंस सिस्टम सबसे शक्तिशाली

न्यूज डेस्क: अमेरिका की पहचान भले ही एक सुपर पवार देश के रूप में होती हैं। लेकिन पूरी दुनिया में रूस एकमात्र ऐसा देश हैं जिसका एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया में सबसे शक्तिशाली हैं। इस एयर डिफेन्स सिस्टम को हाइपरसोनिक मिसाइल भी नहीं भेद सकता हैं।

इस देश का एयर डिफेंस सिस्टम सबसे शक्तिशाली?

एस-500 : रूस द्वारा बनाया गया यह मिसाइल डिफेंस स‍िस्‍टम दुनिया में सबसे शक्तिशाली हैं। यह सिस्‍टम 800 किमी की दूरी से ही अपने लक्ष्‍यों को पहचान लेता है और  एक साथ 10 सुपरसोनिक मिसाइलों से उसे तबाह कर देता हैं। यह सिस्टम इतना ताकतवर हैं की ये हाइपरसोनिक मिसाइल, फाइटर जेट, बैलेस्टिक मिसाइल से लेकर स्पेस में मौजूद सेटेलाइट को भी मार गिरा सकता हैं।

एस-400 : रूस द्वारा बनया गया यह मिसाइल सिस्टम दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम हैं। एस-400 बटालियन में 32 मिसाइलों के साथ 8 लॉन्चर होते हैं। जो विमान, ड्रोन, क्रूज़ मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल जैसे विभिन्न हवाई लक्ष्यों को हवा में मार गिराते हैं। इसकी रेंज ऊँचाई के साथ 400 किमी तक हैं। इस सिस्टम को भारत और चीन ने भी रूस से खरीदा हैं। 

एस-300 : रूस द्वारा बनाया गया यह एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भी शक्तिशाली हैं। इस मिसाइल की मैक 7.5 पर 400 किलोमीटर (250 मील) या मैक 9 पर 350 किलोमीटर (220 मील) की रेंज है। यह विमान, ड्रोन, मिसाइल को हवा में तबाह कर देता हैं।

0 comments:

Post a Comment