शाकाहारी लोगों की यौन क्षमता होती है बेहतर, क्यों?

Men's Health: दुनिया में शाकाहारी और मांसाहारी को लेकर आये दिन रिसर्च होता रहता हैं। इसी बीच एक शोध से पता चला हैं की शाकाहारी लोगों की यौन क्षमता मांसाहारी लोगों से बेहतर होता हैं। साथ ही साथ इन्हे यौन संबंधित परेशानी भी कम होती हैं। 

शाकाहारी लोगों की यौन क्षमता होती है बेहतर, क्यों?

क्या कहता है शोध : एक यूके-बेस्ड एक्स्ट्रामैरिटल वेबसाइट द्वारा किये गए एक सर्वे में पाया गया की 57 प्रतिशत शाकाहारी लोग सप्ताह में औसतन तीन से चार बार यौन संबंध बनाते हैं। जबकि 43 प्रतिशत मांसहारी लोग सप्ताह में एक या दो बार ही संबंध बनाते हैं। 

बता दें की इस शोध को करने के लिए 500 लोगों को शामिल किया गया था। जिसमे कुछ लोग शाकाहारी तो कुछ लोग मांसाहारी थें। इस रिसर्च से एक बात और निकल कर सामने आई की 84 प्रतिशत शाकाहारी लोग अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट हैं। जबकि केवल 59 प्रतिशत नॉन-वेजिटेरियन लोग सेक्स लाइफ से संतुष्ट हैं।

दरअसल शाकाहारी भोजन मेंविटामिन सी, बीटा-कैरोटीन, पॉलीफेनोल्स, जिंक, विटामिन-ई समेत अन्य कई तरह के मिनरल्स से भरपूर होती हैं। जो टेस्टोस्टेरोन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे यौन क्षमता में वृद्धि देखने को मिलती हैं।

0 comments:

Post a Comment