वेजाइनल रिंग क्या हैं : वेजाइनल रिंग बर्थ कंट्रोल के लिए योनि के अंदर पहनी जाने वाली एक छोटी लचीली रिंग होती हैं। यह रिंग गर्भावस्था को रोकने के लिए बनाई गई हैं। यह योनि की परत के माध्यम से एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन हार्मोन जारी करता है।
कितनी प्रभावी है वेजाइनल रिंग?
जानकारों की मानें तो वेजाइनल रिंग गर्भावस्था को रोकने में लगभग 99% प्रभावी है। अगर सही तरीकों से महिलाएं इसका इस्तेमाल करती है तो अनचाहे गर्भ से बचने के लिए यह रिंग सबसे लाभकारी हैं। इससे हेल्थ पर भी कोई असर नहीं होता हैं।
बता दें की वेजाइनल रिंग का उपयोग करने के लिए रिंग को स्क्वीज़ करके योनि में डालना पड़ता हैं। इसे तीन सप्ताह तक पहना जाता है और फिर एक सप्ताह के लिए हटा दिया जाता है। इस रिंग में नरम प्लास्टिक के छल्ले होते हैं, जिनमें 2 हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन मौजूद होता हैं।
0 comments:
Post a Comment