खबर के अनुसार राज्य सरकार का शिक्षा विभाग अगले जून से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों और कक्षा 11 और 12 के विज्ञान वर्ग के सभी विद्यार्थियों के लिए ये दो महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू करने जा रही हैं।
बता दें की राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष नये सत्र से नमो लक्ष्मी योजना का पोर्टल लॉन्च किया जायेगा और इस पोर्टल में छात्रों का डाटा इंट्री किया जायेगा। पाटन जिले में अगले बुधवार से ही इस योजना के लिए छात्राओं की डाटा इंट्री की जाएगी।
किसे मिलेगा कितना लाभ।
क्लास 9वीं में पढ़ाने विद्यार्थियों को नए सत्र से 10 माह तक 500 रूपये प्रतिमाह की सहायता राशि मिलेगी।
क्लास 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को 10 महीने तक हर महीने 500 रुपये की सहायता मिलेगी
वहीं, 10वीं कक्षा पूरी करने वाली छात्रा को उसकी मां के बैंक खाते में 10,000 रुपये अलग से मिलेंगे।
11वीं कक्षा में दाखिला लेने वाले छात्र को 10 महीने तक प्रति माह रु. 750 रुपये की राशि मिलेगी।
12वीं कक्षा में भी दस महीने तक 750 रुपये प्रति माह की सहायता दी जाएगी।
वहीं, जब छात्र 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करेगा तो 15000 रुपये अलग से मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment