भारत और चीन में कौन कितना ताकतवर, जानिए?
1 .भारत और चीन दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं। दोनों के पास परमाणु बम की ताकत हैं।
2 .वर्ष 2023-2024 में भारत का सैन्य बजट 73.9 बिलियन डॉलर का हैं। जबकि चीन का सैन्य बजट 229 बिलियन डॉलर का हैं।
2 .ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के अनुसार चीन दुनिया का तीसरा सबसे ताकतवर देश हैं। जबकि भारत चौथे नंबर पर आता हैं।
3 .चीन के पास विमानों की संख्या 3,304 हैं। जबकि भारत के पास कुल 2,296 विमान हैं। जिसका इस्तेमाल सभी सेना करती हैं।
4 .चीन के बेड़े में 730 जहाज हैं, जिनमें 61 पनडुब्बियां और 3 हेलीकॉप्टर वाहक शामिल हैं। जबकि भारत के बेड़े में 294 जहाज हैं, जिनमें 18 पनडुब्बियां हैं।
5 .चीन के पास DF-31A/DF-31AG ICBM मिसाइल है, जिसकी रेंज 10000-13000 किलोमीटर है. जबकि भारत के अग्नि-5 की रेंज 5500 किलोमीटर से ज्यादा हैं।
6 .चीन के पास 281 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं, वहीं भारत के पास 37 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं। वहीं, चीन के पास 79 सबमरीन हैं जबकि भारत के पास 17 सबमरीन हैं।
0 comments:
Post a Comment