भारत को 2025 तक मिलेगी 'S-400' की 2 यूनिट

नई दिल्ली: रूस भारत को एस-400 मिसाइल सिस्टम की शेष दो यूनिट 2025 तक सौंप देगा। हाल ही में वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने बताया था कि रूस, भारत को एस-400 की दो और यूनिट साल 2025 में सौंपेगा। ये मिसाइल सिस्टम भारत की वायु रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेंगे।

बता दें की रूस और भारत के बीच साल 2019 में एस-400 को लेकर डील हुई थी। पहली एस-400 यूनिट की डिलीवरी दिसंबर 2021 में शुरू हुई थी। भारत को अबतक तीन एस-400 यूनिट मिल चुकी हैं। साल 2025 तक दो और यूनिट मिल जाएगी। 

एस-400 मिसाइल की 5 बड़ी ताकत।

1 .बहु-लक्षित क्षमता: यह एक समय में 80 लक्ष्यों को ट्रैक करने और 6 लक्ष्यों को एक साथ निशाना बनाने की क्षमता रखता है, जिससे यह समकालिक हमलों का सामना कर सकता है।

2 .लचीलापन: एस-400 विभिन्न प्रकार के मिसाइलों के साथ काम कर सकता है, जैसे कि एंटी-एयरक्राफ्ट और एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल। यह विभिन्न खतरों के खिलाफ प्रभावी है।

3 .कम समय में तैनाती: इसे जल्दी से तैनात किया जा सकता है, जिससे यह तत्काल हवाई सुरक्षा प्रदान करता है। इसकी तैनाती और संचालन में बहुत कम समय लगता है।

4 .उन्नत तकनीक: इसमें रडार और मार्गदर्शन प्रणाली अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है, जिससे यह उच्चतम सटीकता और प्रभावशीलता के साथ लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है।

5 .दूर की निगरानी क्षमता: एस-400 सिस्टम 400 किलोमीटर तक की दूरी पर स्थित लक्ष्यों का पता लगाने और पहचानने में सक्षम है। यह फाइटर जेट, ड्रोन, मिसाइल आदि को हवा में नष्ट कर सकता है।

0 comments:

Post a Comment