यूपी में किसानों को मिलेंगे 80-80 हजार, आदेश जारी

लखनऊ: यूपी में देसी गाय के पालन के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना के तहत किसानों को स्वदेशी नस्ल की गाय पालने पर लागत का 40 प्रतिशत अधिकतम 80 हजार रुपये तक का अनुदान मिलेगा।

खबर के अनुसार योगी सरकार ने सभी 75 जनपदों में मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना का लाभ पशुपालकों एवं किसानों को देने के आदेश दिए हैं। इसका लाभ लेने के लिए सभी जिलों के किसान और पशुपालक आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

बता दें की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवकों, महिलाओं में पशुपालन को व्यवसाय के रूप में प्रोत्साहन तो मिलेगा ही, साथ ही साथ देशी नस्लों की गायों की नस्ल संवर्धन के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी कार्य होगा। इससे दूध के उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी आएगी। 

दरअसल इस योजना का लाभ अन्य प्रदेशों से स्वदेशी नस्ल की गंगातीरी, थारपारकर, गिर, साहीवाल, हरियाणवी, रेड सिंधी आदि गाय पालने पर ही दिया जाएगा। दो गायें संरक्षित करने वाले पशुपालकों को 80,000 रुपये का अनुदान देने का प्रवधान किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment