यूपी के इस शहर में 'जमीन' खरीदना हुआ महंगा

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में जमीन खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के फिरोजाबाद में जमीन खरीदना अब पहले से महंगा हो गया हैं। क्यों की सरकार ने सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी कर दी हैं।

खबर के अनुसार फिरोजाबाद में जमीन के नए सर्किल रेट लागू होने से न केवल रजिस्ट्री पर बल्कि जमीन की कीमतों में भी बीस फीसदी तक बढोत्तरी हुई हैं। इसका सीधा असर इस शहर में जमीन खरीदने वाले लोगों पर पड़ेगा, अब उन्हें पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। 

बता दें की यूपी के फिरोजाबाद शहर में पिछली बार साल 2022 में जमीन का सर्किल रेट बढ़ाया गया था। अब एकबार फिर से जिलाधिकारी ने नए प्रस्तावित सर्किल दर पर हस्ताक्षर कर नए रेट जिले में लागू कर दिए हैं। अब इसी नए रेट से जमीन की रजिस्ट्री की जाएगी। 

क्या हैं नया सर्किल रेट : फिरोजाबाद जिले में अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग सर्किल रेट बढ़ाये गए हैं। ग्रामीण इलाकों में एक से लेकर ढाई प्रतिशत तक सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी हुई हैं। जबकि नगरीय क्षेत्र में 8 से 12 प्रतिशत, वहीं जनपद से गुजर रहे सिक्स लेन हाइवे और पुराने नेशनल हाइवे पर बीस प्रतिशत तक सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी हुई हैं।

0 comments:

Post a Comment