वडोदरा : उधना-कानपुर सेंट्रल 11 नवंबर तक चलेगी

वडोदरा: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उधना-कानपुर सेंट्रल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। यह ट्रेन 11 नवंबर तक चलेगी। यात्रीगण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं। 

उधना-कानपुर सेंट्रल 11 नवंबर तक चलेगी। 

1 .ट्रेन संख्या 09069:  उधना-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को उधना से 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन अगले दिन 06:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 नवंबर,2024 तक चलेगी। 

2 .ट्रेन संख्या 09070: कानपुर सेंट्रल-उधना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को कानपुर सेंट्रल से 09:30 बजे प्रस्थान करेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 10:00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 नवंबर, 2024 तक संचालित की जाएगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्‍यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, भिंड और इटावा स्टेशनोंपर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे लगाए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment