बिहार के 21 कार्यालयों में जमीन की इ-रजिस्ट्री शुरू

पटना: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा बिहार के 21 नये कार्यालयों जमीन की इ-रजिस्ट्री शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार बिहार में सोमवार से 21 नये कार्यालयों में इ-रजिस्ट्री की सेवा शुरू की गई हैं। अब इन कार्यालय क्षेत्रों से जुड़े लोग घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ ऑनलाइन के द्वारा ही रजिस्ट्री शुल्क भी जमा कर सकते हैं। 

बता दें की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग धीरे-धीरे राज्य के सभी कार्यालयों में इ-रजिस्ट्री की सेवा शुरू कर रही हैं। अबतक बिहार के 52 निबंधन कार्यालयों को इ-रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। बहुत जल्द प्रदेश के सभी जिलों में ये प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 

बिहार के 21 कार्यालयों में जमीन की इ-रजिस्ट्री शुरू:

जिला निबंधन कार्यालय कटिहार, मुंगेर, समस्तीपुर, नालंदा, नवादा, सहरसा, मधेपुरा,  दाऊदनगर, अमरपुर, वीरपुर, डुमरांव, कमतौल, चकाई, गोगरी जमालपुर, बहादुरगंज, जयनगर, पारू, बनमनखी, मशरख, डेहरी ऑन सोन और बड़हरिया अवर निबंधन कार्यालय। 

0 comments:

Post a Comment