यूपी में 278 करोड़ रुपये से बनेगा फोरलेन सड़क

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में कुल 278 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन सड़क बनाया जायेगा। ये सड़क उत्तर प्रदेश के नोएडा से फरीदाबाद के बीच बनाया जायेगा।

खबर के अनुसार इस सड़क के निर्माण को लेकर  उत्तर प्रदेश शासन ने हरी झंडी दे दी है। इसके तहत साहूपुरा से पल्ला तक आगरा नहर के किनारे एक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा हैं।

बता दें की जिस सड़क पर फोरलेन सड़क बननी हैं, जो जमीन सिंचाई विभाग की हैं। यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि डीपीआर बनाने का काम शुरू हो चुका है। टेंडर प्रक्रिया नवंबर में शुरू की जाएगी और फिर इसका निर्माण कार्य किया जायेगा। 

दरअसल पिछले साल 23 दिसंबर 2023 को फरीदाबाद-मेट्रोपोलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) ने चार लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया, जिसके लिए कुल 278 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर से इस सड़क का निर्माण शुरू हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment