यूपी में टैक्स फ्री का ऐलान, उद्यमियों की बल्ले-बल्ले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजनेस व्यापार करने वाले उद्यमियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार ने उद्यमियों को बड़ी राहत दी हैं और प्रदेश के 154 औद्योगिक क्षेत्र को टैक्स मुक्त कर दिया हैं। जिससे उद्यमियों की बल्ले-बल्ले हो रही हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकार (UPSIDC) के दायरे में आने वाले 154 क्षेत्रों को कर मुक्त जोन घोषित किया गया हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं, ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी हो सके। 

बता दें की सरकार के इस नए आदेश से प्रदेश के 154 औद्योगिक क्षेत्र उद्यमियों को नगर निकाय और जिला पंचायत के कर से मुक्त किया गया हैं। अब इन्हे नगर निकाय या जिला पंचायत को कर नहीं देना होगा। सरकार के इस फैसले को लेकर व्यापारिक संगठनों ने खुशी जताई है।

दरअसल प्रमुख सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 25 सितंबर को जारी अधिसूचना के तहत यूपीसीडा सभी औद्योगिक क्षेत्र नगर निकाय या जिला पंचायत की परिधि से बाहर हो गए हैं। यूपीसीडा के सीईओ को औद्योगिक नगरी या क्षेत्र की सीमा और मैप को चिह्नित कराने को कहा गया हैं।

0 comments:

Post a Comment