यूपी में बेटियों को 2-2 लाख रुपये तक देगी सरकार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेटियों के लिए कई तरह की योजनाएं चल रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत यूपी सरकार प्रदेश की बेटियों को जन्म से लेकर पढ़ाई तक 2 लाख रुपये तक दे रही हैं। इसका लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार भाग्य लक्ष्मी योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बीपीएल और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को इस योजना के माध्यम से लाभांवित करती हैं। इसके तहत सरकार इन परिवारों को आर्थिक मदद देती हैं। 

बता दें की भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म पर 50,000 रुपए की राशि दी जाती हैं। वहीं 21 साल की उम्र में परिपक्व होने तक 2 लाख रुपए तक मिल जाते हैं। वहीं, बेटी के जन्म के समय मां को 5,100 रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती हैं।

इसके अलावा, बेटी की शिक्षा के लिए सरकार 23,000 रुपए की राशि देती हैं। जो अलग-अलग किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती हैं। बेटी के छठी कक्षा में पहुंचने पर 3,000 रुपए, आठवीं कक्षा में पहुंचने पर 5,000 रुपए, दसवीं कक्षा में पहुंचने पर 7,000 रुपए, और 12वीं कक्षा में पहुंचने पर 8,000 रुपए प्रदान किए जाते हैं।

0 comments:

Post a Comment