खबर के अनुसार सरकार ने कहा है की बिहार में सिर्फ उन छात्र-छात्राओं को साइकिल और पोशाक की राशि मिलेगी जिनका बैंक खाता-आधार से लिंक होगा। जो छात्र-छात्राएं ऐसा नहीं करेंगे उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए जल्द से जल्द अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें।
बता दें की सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को साइकिल-पोशाक समेत अन्य सभी सरकारी योजनाओं की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। इसलिए सरकार ने सभी बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, नई व्यवस्था के तहत बिहार में 75 प्रतिशत हाजिरी वालों को ही पोशाक की राशि दी जाएगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि कक्षा एक से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को मिलेगी। जबकि नौवीं के छात्र-छात्राओं को साइकिल राशि दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment