बिहार में जमीन मालिक ज़रूर पढ़ें, सर्वे के ये नियम।
1 .बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण के लिए, रैयतों को प्रपत्र टू भरना होगा। इस फ़ॉर्म को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीकों से भरा जा सकता है।
2 .सर्वे टीम घर-घर जाकर लोगों से ज़मीन के बंटवारे, वंशावली, और एक खास तरह का घोषणा पत्र भरकर देने को कह रही। इसे भरकर जमा करें।
3 .बिहार में जमीन सर्वेक्षण टीम घर-घर जाकर नक्शा से मिलान करेगी और पंचायत स्तर पर सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा।
4 .इस सर्वे के ज़रिए सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि ज़मीन पर मालिकाना हक किसका है। जमीन के कागज़ात ज़िंदा मालिक के नाम से ही जमा होंगे।
5 .बिहार में जमीन सर्वे के लिए वंशावली में बेटी, बहन और बुआ का नाम देना होगा, चाहे ये लोग जमीन में हिस्सा न लें, लेकिन उसका नाम वंशावली में देना ज़रूरी है।
0 comments:
Post a Comment