बिहार में एक और एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ान

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के रक्सौल एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। क्यों की इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रारम्भ होने वाला हैं। इसकी तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार एयरपोर्ट के निर्माण और विस्तार के लिए भूमि चिंहित कर दाखिल-खारिज व भूमि का सीमांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। अंचल कार्यालय ने स्थल निरीक्षण व भूमि की पैमाइश के उपरांत अधिग्रहण किये जाने वाली भूमि पर निशान लगा दिया है।

बता दें की आगामी माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एयरपोर्ट का शिलान्यास करने पहुंचने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही हैं की जल्द ही इस एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा और यहां के लोगों के लिए उड़ान सेवा भी बहाल कर दी जाएगी। इससे लोगों का आवागवन बेहतर होगा। 

दरअसल बिहार में अभी पटना, गया और दरभंगा तीन ही एयरपोर्ट ऐसे हैं, जहां से उड़ान सेवा संचालित की जाती हैं। जल्द ही रक्सौल एयरपोर्ट से भी उड़ान सेवा बहाल होगी। जिससे रक्सौल समेत आसपास के कई जिलों के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment