बिहार में जमीन रजिस्ट्री के नियम में हुआ बदलाव

सीवान: बिहार में जमीन की खरीद बिक्री करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार ने राज्य में जमीन की रजिस्ट्री के नियम में कई बड़े बदलाव किये हैं। जिससे जमीन से संबंधित धोखाधड़ी खत्म होगी।

खबर के अनुसार बिहार सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए जमीन रजिस्ट्री के नियम में बदलाव किये हैं। इस नए नियम से जमीन का फर्जीवाड़ा रुकेगा। साथ ही साथ जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया भी पारदर्शी हो जाएगी।

बिहार में जमीन रजिस्ट्री के नियम में हुआ बदलाव। 

1 .नए नियम के तहत बिहार में अब जमीन या प्लॉट की बिक्री करने से पहले निबंधन कार्यालय में जमीन या प्लॉट के रिकॉर्ड में आधार नंबर लिंक कराना होगा। 

2 .नए नियम के अनुसार आधार नंबर लिंक नहीं होने पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं होगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

3 . नई नियमावली के अनुसार, जमीन की बिक्री करने के लिए खुद के नाम से जमाबंदी का आधार कार्ड व मोबाइल से लिंक होना जरूरी है।

4 .इसके अलावे बिहार में खरीदार व विक्रेता या गवाह का भी सत्यापन अनिवार्य किया गया है।  नया नियम लागू हाेने के बाद जमीन की रजिस्ट्री के दौरान कोई भी जालसाजी नहीं कर पाएगा।

0 comments:

Post a Comment