29 अक्टूबर से चलेगी अहमदाबाद-बनारस स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: त्योहारों के इस सीजन में यदि आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने 29 अक्टूबर से अहमदाबाद-बनारस स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं।

29 अक्टूबर से चलेगी अहमदाबाद-बनारस स्पेशल ट्रेन। 

ट्रेन संख्‍या 09403 : अहमदाबाद- बनारस स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को अहमदाबाद से 22.40 बजे रवाना होगी और निर्धरित स्टेशनों पर रुकते हुए गुरुवार को 04.05 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 अक्टूबर, 2024 से 12 नवंबर, 2024 तक चलेगी। 

ट्रेन संख्‍या 09404 : बनारस- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को बनारस से 07.15 बजे रवाना होगी और सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अक्टूबर, 2024 से 14 नवंबर, 2024 तक चलेगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में कोच : इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

0 comments:

Post a Comment