खबर के अनुसार बुधवार को जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया हैं की संविदा पर नियोजित कनीय अभियंताओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई हैं। उन्होंने बताया कि वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से ही लागूू हो गई है।
आपको बता दें की राज्य के सभी विभागों के कनीय अभियंताओं का नोडल विभाग जल संसाधन ही है। इसलिए मानदेय वृद्धि की अधिसूचना भी जल संसाधन विभाग से जारी हुई है। इन कर्मियों को अब प्रतिमाह 34 हजार की जगह 60 हजार रुपये मिलेंगे।
दरअसल बिहार सरकार के सभी विभागों में संविदा पर नियुक्त कनीय अभियंताओं की संख्या करीब दो हजार है। सरकार ने इन सभी के मानदेय में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले साल 2019 में इनके मानदेय में वृद्धि की गई थी, अब एक बार फिर से इनका मानदेय बढ़ा हैं।
0 comments:
Post a Comment