यूपी में लगेंगे 7 रोजगार मेले, युवाओं को मिलेगी जॉब

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मेरठ में 7 रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस मेले के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी। 

उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ के द्वारा नवंबर माह में कुल 7 रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। जो युवा नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं वो अपने सभी दस्तावेजों के साथ इस मेला में उपस्थित हो सकते हैं। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

बता दें की इस रोजगार मेला में 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट सहित विभिन्न प्रकार के डिग्री वाले युवा उपस्थित हो सकते हैं। इस मेला में सीधे इंटरव्यू के माध्यम से विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन किया जायेगा। 

दरअसल सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने जानकारी देते बताया हैं की दीपावली के बाद पहला रोजगार मेला 5 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। उसके बाद 8 नवंबर को, फिर 12 नवंबर को, इसके बाद 20 नवंबर, 24 नवंबर, 26 नवंबर और 30 नवंबर को रोजगार मेला लगेगा।

0 comments:

Post a Comment