CM योगी ने जारी किये 5 निर्देश, सभी जिलों में लागू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में गोवर्धन पूजा को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही साथ इन निर्देशों का सभी जिलों में लागू करने के आदेश दिए गए हैं।

CM योगी ने जारी किये 5 निर्देश, सभी जिलों में लागू। 

1 .सीएम योगी ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर गोआश्रय स्थलों में भव्य गोपूजन का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। 

2 .योगी सरकार ने सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गोवर्धन पूजा से पहले इन स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। 

3 .सरकार की ओर से सभी जनपदों में गोवर्धन पूजा के अवसर पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। इसमें विशेष रूप से गोवंश की पूजा-अर्चना, उनके प्रति प्रेम और स्नेह व्यक्त करने का कार्यक्रम शामिल होगा।

4 .देश के सभी अस्थायी गोआश्रय स्थलों, गोसंरक्षण केंद्रों, कान्हा गोशाला और कांजी हाउस में जहां निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं, वहां सफाई और स्वच्छता के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को कहा हैं। 

5 .दीपावली के त्योहार को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

0 comments:

Post a Comment