चन्द्रमा की सतह पर रोबोट भेजेगा नासा

नई दिल्ली: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा चन्द्रमा पर फिर से अपने एक मिसन भेजने की तैयारी कर रहा हैं। मिडिया रिपोट के अनुसार नासा का कहना हैं की अमेरिका ने 1961 में चाँद पर मानव भेजने में सफलता पायी थी। लेकिन इस मिसन के दौरान चन्द्रमा के बारे में पूरी जानकारी इकठा नहीं की गयी थी। इसलिए नासा के कुछ वैज्ञानिकों का कहना हैं की नासा बहुत जल्द चन्द्रमा की सतह पर एक रोबोट भेज सकता हैं। जिससे चन्द्रमा के बारे जानकारी प्राप्त होगी। 

अंतरिक्ष केंद्र हूस्टन के सीईओ बिलियम हैरिस ने छात्रों और वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की छात्र और वैज्ञानिक मिल कर एक ऐसा रोबोट तैयार करें जिससे की चन्द्रमा की सतह पर उतारा जा सके और उनके सतह के बारे में पूरी जानकारी इकठा की जा सके। 

बिलियम हैरिस का कहना हैं की चन्द्रमा पर मानव भेजकर उसे बापस लाने में नासा ने कामयाबी तो हासिल की लेकिन वो मानव चन्द्रमा के बारे में रिसर्च करने में कामयाब नहीं हो पाए। इसलिए नासा को चन्द्रमा पर ऐसे रोबोट को भेजना चाहिए जो चन्द्रमा की सतह और उसके वातावरण की जानकारी एकत्रित कर सके। 

0 comments:

Post a Comment