बीजिंग, आज के वर्तमान समय में पूरी दुनिया स्पेस में अपना दवदवा कायम करना चाहता हैं। इसी संदर्भ में चीन के स्पेस एजेंसी चन्द्रमा पर खोज के लिए नई पीढ़ी के मानव चलित रॉकेट का विकास कर रहा हैं। ताकि वो चन्द्रमा पर मानव को बड़े आसानी से भेज सके। चीन एयरोस्पेस एसोसिएसन के चेयर मैन शियाओजुन का कहना हैं की इस रॉकेट का इस्तेमाल मानव भेजने के लिए किया जायेगा। इस रॉकेट की सबसे खास बात यह होगी की इससे चन्द्रमा के चरों और उड़ान भरा जा सकेगा।
इस रॉकेट के बारे में शियाओजुन का कहना हैं की इसका वजन 25 टन के आस पास होगा। साथ हीं साथ इस रॉकेट की सबसे बड़ी खाशियत यह होगी की ये रॉकेट धरती से 70 टन ले जाने में सछम होगा।
शियाओजुन के अनुसार यह राकेट नई पीढ़ी का सबसे बेस्ट रॉकेट हैं। जिसका परीछन हाल हीं में किया गया हैं। इस रॉकेट का इस्तेमाल चीन के स्पेस एजेंसी चाँद पर मानव को भेजने के लिए करेगा।
0 comments:
Post a Comment