नीतीश कैबिनेट ने लिए 5 बड़े फैसले, पूरे बिहार में होगा लागू

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कैबिनेट की हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों को पूरे बिहार में लागू किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं। 

कोरोना महामारी के इस दौर में बिहार के विकास और उन्नति को लेकर सरकार ने ये बड़े फैसले लिए है। ताकि लोगों की परेशानियों को जल्द से जल्द दूर किया जा सकें। आज इसी विषय में उन फैसलों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से।

नीतीश कैबिनेट ने लिए 5 बड़े फैसले, पूरे बिहार में होगा लागू। 

1 .नीतीश कैबिनेट की हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है की राज्य के जेलों में भी अब ANM की नियुक्ति होगी। इनके पद बनाए जाएंगे।

2 .नीतीश कैबिनेट की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल को न बढ़ाकर गांव की सरकार चलाने के लिए इतिहास में पहली बार परामर्शी समिति गठित करने का फैसला किया है।

3 .बता दें की कैबिनेट की इस बैठक में सरकार ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए बाल सहायता योजना को मंजूरी दे दी हैं ।

4 .नीतीश कैबिनेट की बैठक में सुपौल के डगमारा में कोसी नदी पर 130 मेगावाट के हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजना के लिए 700 करोड़ रुपयों की मंजूरी दी गई हैं।

5 .नीतीश कैबिनेट की बैठक में पटना के तारामंडल को मॉडर्न बनाने के लिए 36 करोड़ रुपयों की मंजूरी भी दी गई हैं। 

0 comments:

Post a Comment