ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1 लाख 8 हजार 347 सैम्पल की जांच की गई, जिसमे 1174 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं राज्य के पांच जिलों में दस से भी काम कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि पटना में सर्वाधिक 132 नए संक्रमित पाए गए हैं।
बिहार में कमजोर पड़ रही कोरोना की रफ्तार, जानें अपने जिले का हाल?
पटना में 132,
पूर्णिया में 72,
बेगूसराय में 64,
कटिहार में 62,
मुंगेर में 57,
मुजफ्फरपुर में 56,
गोपालगंज में 40,
नालन्दा में 44,
सहरसा में 39,
समस्तीपुर में 35,
पूर्वी चंपारण में 30,
नवादा में 15,
अररिया में 23,
भागलपुर में 25,
दरभंगा में 33,
किशनगंज में 33,
लखीसराय में 16,
मधेपुरा में 24,
मधुबनी में 26,
गया में 20,
रोहतास में 18,
सारण में 38,
शिवहर में 17,
सीतामढ़ी में 22,
सीवान में 34,
सुपौल में 44,
वैशाली में 30,
पश्चिमी चंपारण में 28,
अरवल में 11,
भोजपुर में 10,
बक्सर में 11,
जमूई में 10,
खगड़िया में 13,
औरंगाबाद में 8,
जहानाबाद में 6,
बांका में 5,
शेखपुरा में 5,
कैमूर में 1,
0 comments:
Post a Comment