बिहार में शुरू हुआ काला अमरूद का उत्पादन, जानें कीमत

न्यूज डेस्क: बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर के कृषि विश्वविद्यालय सबौर यानी बीएयू में में पहली बार काले अमरूद का उत्पादन शुरू हुआ है। ये बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा हैं।

खबर के अनुसार अभी तक देश में इस अमरूद का व्यावसायिक उपयोग नहीं हो रहा है। लेकिन भागलपुर के बीएयू में इस अमरुद का उत्पादन किया जा रहा हैं। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो यह अमरुद इंसान के हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद हैं।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान के सह निदेशक डॉ. फिजा अहमद ने जानकारी देते हुए कहा है की यहां की मिट्टी इस अमरुद के लिए अनुकूल हैं। अब इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है ताकि लोग इस अमरुद की खेती कर सकें।

बता दें की इस काले अमरुद में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक हैं जो शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इस अमरूद की कीमत बाजार में 30 से 60 रुपये के बीच हो सकती हैं। बहुत जल्द बिहारवासी इस अमरूद का स्वाद चख सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment