बिहार में मुखिया पर सख्त करवाई के आदेश, खूब लूटे है पैसे

न्यूज डेस्क: बिहार में मुखिया का कार्यकाल 15 जून को समाप्त होने वाला हैं। इससे पहले मुखिया जी की टेंशन बढ़ गई हैं। क्यों की कोरोना महामारी के समय मुखिया ने मास्क वितरण के नाम पर सरकार को खूब चुना लगाए हैं। सरकार अब इनपर कारवाई करने की तैयारी कर रही हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना जिले में मास्क खरीद और वितरण में वित्तीय अनिमितता करने वाले मुखिया पर कारवाई करने के आदेश दिए गए हैं। मास्क वितरण के नाम पर पैसों की लूट करने वाले मुखिया की जांच शुरू हो गई हैं।

बता दें की फतुहा प्रखंड की मसाढ़ी सहित एक दर्जन से अधिक पंचायतों में सरकारी दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया गया हैं। पंचायती राज विभाग ने मुखिया को जीविका, खादी भंडार तथा स्थानीय स्तर पर बनाए जाने वाले मास्क को खरीद करने के लिए कहा गया था। 

खबर के मुताबिक मुखिया ने पंचायती राज विभाग के आदेश को नहीं माना तथा बाजार से मास्क ख़रीदा। विभाग ने कहा है की बाजार से खरीदे जाने वाले मास्क की राशि का भुगतान सरकारी निधि से करने वाले मुखिया की पहचान किया जायेगा और उनपर कारवाई होगी।

0 comments:

Post a Comment